01 November, 2024 (Friday)

उत्तर प्रदेश: 4 साल पहले एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव की पत्नी ने की आत्महत्या

लखनऊ: चार साल पहले झांसी में पुलिस एनकाउंटर के दौरान मारे गए पुष्पेन्द्र यादव की पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली है। जानकारी एक अनुसार पुष्पेन्द्र यादव की पत्नी ने मंगलवार देर रात अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

साल 2019 में हुई थी शादी  

उरई जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर आटा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराया निवासी राकेश यादव ने अपनी बेटी शिवांगी उम्र 25 वर्ष की शादी साल 2019 में झांसी के करमुखा निवासी पुष्पेंद्र यादव से की थी। शादी के 4 माह बाद ही 5 अक्टूबर को झांसी जिले में मोठ थाना पुलिस की मुठभेड़ में पुष्पेंद्र यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था। उसके कुछ दिन बाद से शिवांगी वापस अपने मायके आटा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराया आ गई थी और वहीं रह रही थी। पुष्पेंद्र के एनकाउंटर के बाद सही शिवांगी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी।

सुसाइड नोट में लिखा –  ‘मैं स्वेच्छा से फांसी लगा रही हूं’

शिवांगी ने मंगलवार रात को परिवार के सोने के बाद अपने बाएं हाथ की हथेली पर लिखा कि मैं स्वेच्छा से फांसी लगा रही हूं और मेरे घरवालों को परेशान ना किया जाए। इसके बाद उसने कमरे में ही अपने दुपट्टे से फांसी लगा ली। बुधवार सुबह जब काफी देर होने के बाद भी जब शिवांगी कमरे से बाहर ना आई तब उसकी मां उसे उठाने गई तो वहां दुपट्टे से लटक रही शिवांगी को देखकर उसके होश उड़ गए।

दुपट्टे से लगाई फांसी 

चीख-पुकार मचने के बाद परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में पुलिस भी वहां आ गई, जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शिवांगी का शव दुपट्टे से लटका हुआ था और छानबीन में उसके बाएं हाथ में सुसाइड नोट लिखा हुआ था। फिलहाल घरवालों के बयान ले लिए गए हैं और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *