23 November, 2024 (Saturday)

SSC MTS: कल खत्म हो रही आवेदन प्रक्रिया, जल्द करें अप्लाई

SSC MTS 2022: एसएससी एमटीएस में आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से मल्टी-टास्किंग (Non Technical) स्टाफ और हवलदार (CBIC and CBN) परीक्षा 2022 या एसएससी एमटीएस 2022 के लिए आगे बढ़ाई गई आवेदन प्रक्रिया कल बंद कर दी जाएगी। जो इच्छुक कैंडिडेट्स अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर जल्द ऑनलाइन आवेदन कर दें।

आपको बता दें कि पहले इसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2023 थी। जिसे बाद में आयोग ने आवेदन करने की तारीख को 24 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया था। इसका मतलब है कि कैंडिडेट्स 24 फरवरी यानी कल तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान 26 फरवरी रात 11 बजे तक कर सकते हैं।

स्टाफ सेलेक्श कमीशन यानी SSC इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 12523 पदों पर योग्य कैंडिडेट्स को भर्ती करेगा। कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी आवेदन कर सकते हैं।

इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन 

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स रजिस्टर कर लें
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और जरूरी डॉकूमेंट्स को अपलोड करें।
  • इसके बाद कैंडिडेट्स सबमिट करें।
  • आखिरी में कैंडिडेट्स अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसकी एक हार्ड कॉपी ले लें।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *