“अब PM अडानी का नाम लेने से भी डरते हैं”, BBC दफ्तर में IT सर्वे को लेकर ओवैसी का आया बयान
गुजरात दंगा से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ को लेकर छिड़े विवाद के बाद बीबीसी के दिल्ली और मुंबई के दफ्तर में आयकर विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की। बीबीसी के दफ्तरों में आयकर की टीम का आज बुधवार को भी सर्वे जारी रहा। इस सर्वे को लेकर विपक्षी पार्टियों की ओर से लगातार निंदा की जा रही हैं। इस बीच, अब एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया है।
भारत में BBC पर आईटी छापेमारी को लेकर ओवैसी ने कहा, “फ्रीडम ऑफ प्रेस होनी चाहिए। यदि प्रेस सिर्फ सत्तारूढ़ दल की तारीफ करने वाली खबरें दिखाएगा और सरकार की आलोचना करने वाली खबरों को नजरअंदाज करेगा, तो यह लोकतंत्र को कमजोर करेगा। गुजरात में जो हुआ, उससे कौन इनकार कर सकता है… आज छापेमारी की जा रही है।”
AIMIM प्रमुख ने कहा, “हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद भारत की एक बड़ी शख्सियत (अडानी) की 40% दौलत खत्म हो गई। वे (मोदी सरकार) सुप्रीम कोर्ट का बहाना बना रहे हैं। हम सोचते थे कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं, लेकिन अब वह उनका (अडानी का) नाम लेने से भी डरते हैं।”