23 November, 2024 (Saturday)

Shraddha Murder: श्रद्धा हत्याकांड में आया नया ट्विस्ट, Zomato की रिपोर्ट से मर्डर की तारीख को लेकर असमंजस

नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस के लिए श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना सबसे बड़ी चुनौती साबित हो रही है। एक तरफ जहां आफताब अपना मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है, तो वहीं दूसरी तरफ उसके खिलाफ मिल रहे सबूतों से मर्डर की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो ने आफताब के फोन से खाना मंगवाने की रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें बताया है कि 18 मई से पहले आफताब दो लोगों का खाना मंगवा रहा था, जबकि इसके बाद वह एक लोग के लिए खाना ऑर्डर करता था।

जौमेटो की रिपोर्ट बताती है कि मई के आखिर में उसने आर्डर करना बेहद कम कर दिया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आफताब ने विभिन्न डिलीवरी ऐप पर खाना ऑर्डर किया और समय के साथ उसकी मात्रा कम हो गई, जो दर्शाता है कि केवल एक ही व्यक्ति भोजन कर रहा था।

कई लड़कियों से थे आफताब के संबंध
विशेष आयुक्त कानून और व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि आफताब ने पालीग्राफ टेस्ट में हत्या का राज उगलना शुरू कर दिया है। आफताब ने बताया कि उसे कई लड़कियों से संबंध थे, जिसकी भनक श्रद्धा को लग गई थीं। इस पर आफताब ने श्रद्धा पर भी अन्य लड़कों से संबंध होने का आरोप लगा दिया, जिसके कारण दोनों के बीच आए दिन झगड़ा हो रहा था।

दोनों ने अलग रहने का किया था फैसला
आफताब ने बताया कि रिश्ते में शक बढ़ता गया। इसी के श्रद्धा अलग रहना चाहती थी, लेकिन आफताब श्रद्धा को छोड़ना नहीं चाहता था। जब उसे लगा कि अब श्रद्धा उसके साथ नहीं रहेगी तो उसने हत्या कर साजिश रच डाली। विशेष आयुक्त कानून और व्यवस्था सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पालीग्राफ टेस्ट में आफताब ने बताया कि अप्रैल के अंत में दोनों हिमाचल प्रदेश गए थे। यहां कुछ दिन रहने के बाद श्रद्धा ने अलग रहने का मन बना लिया।

शव के टुकड़े फ्रिज में रखकर गया था मुंबई
दिखावे के लिए चार मई को आफताब ने भी इस फैसले में सहमति दे दी, लेकिन वह इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। आफताब ने बताया है कि मुंबई में श्रद्धा के पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद मुंबई पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। उस दौरान फ्रिज में श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े रखे हुए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *