बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने रिकार्ड 502 करोड़ का कमाया लाभ
बड़ौदा राजस्थान क्षे़त्रीय ग्रामीण बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकार्ड 502 करोड़ रुपए का लाभ कमाया है।
बैक अध्यक्ष आर सी गग्गड़ ने आज यहां बैंक के प्रधान कार्यालय में बैंक के वित्त वर्ष 2021-22 के अंकेक्षित वार्षिक आंकड़े और व्यवसायिक उपलब्धियों के बारे में बताते हुए यह जानकारी दी। श्री गग्गड़ ने बताया कि बैंक का व्यवसाय मार्च 2021 में 36354 करोड़ रुपए था जो 13.02 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बढकर गत 31 मार्च को 41087 करोड़ रुपए हो गया। मार्च 2021 में बैंक का शुद्ध लाभ 310 करोड़ रुपए रहा था जो 62 की वृद्धि के साथ बढ़कर गत 31 मार्च को 502 करोड़ हो गया। सकल एनपीए स्तर गत वित्त वर्ष के 1.96 प्रतिशत से घटाकर 1.77 प्रतिशत पर लाने में सफलता हासिल की है।
गत वित्त वर्ष में 9.50 लाख से अधिक ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ते हुए 33.50 लाख से अधिक ग्राहकों को अभी तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।