22 November, 2024 (Friday)

राहुल ने तोड़ा विराट कोहली को पछाड़ा, सबसे तेज छह हजारी बने

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल पूर्व कप्तान विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी20 में सबसे तेज छह हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

राहुल इस साल आईपीएल में नयी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्सकी कप्तानी कर रहे हैं। लखनऊ की टीम को मंगलवार का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन राहुल ने इस मैच में 30 रन की अपनी पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इसी के साथराहुल टी20 में सबसे तेज छह हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। राहुल से पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। राहुल ने ये कारनामा 166वीं पारी में पूरा किया जबकि विराट कोहली ने 6000 रन 184 पारी में पूरे किए थे। शिखर धवन ने 214 पारियों, सुरेश रैना ने 217 पारियों और रोहित शर्मा ने 228 पारियों में 6000 रन पूरे किये थे।

राहुल ने अब तक कुल 179 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.52 की औसत से 6007 रन बनाए हैं। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 50 अर्धशतक और 5 शतक भी दर्ज हैं। आईपीएल में उन्होंने 101 मैचों में 47.17 की औसत से कुल 3538 रन बनाए हैं । मौजूदा सीजन में उन्होंने 7 मैचों में 44.17 की औसत से 265 रन बनाए हैं और 1 शतक भी लगा चुके हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *