23 November, 2024 (Saturday)

समस्त सेक्टर, जोनल एवं निर्वाचन कार्य में लगे प्रभारियों के साथ बैठक सम्पन्न

सिद्धार्थनगर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए आज लोहिया कलाभवन में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में समस्त सेक्टर एवं जोनल आफिसर एवं निर्वाचन सम्बन्धित कार्यो को सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/ने समस्त मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग पोलिंग पार्टियों के साथ जायेगे। इसके साथ-साथ जो भी कमिया हो उसे बूथ पर जाकर कमियों को दूर करायेंगे। सभी ई0वी0एम0 मशीने जी0पी0एस0 से अटैच होगी। अपने मोबाइल का जी.पी.एस. आन रखेंगे। अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील बूथो की वीडियोंग्राफी तथा बेबकास्टिंग करायी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदान दिवस के दिन सुबह समय से मापतौल कराना सुनिश्चित करेगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सुनिश्चित कर ले कि बी.एल.ओ. द्वारा मतदान पर्ची समय से वितरण हो जाये। इसके साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाल तथा थर्मल स्कैनर आदि की व्यवस्था बूथो पर होना चाहिए। कोई भी वाहन मतदान स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रहेंगे। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, पी0डी0 सुरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं अन्य संबधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *