NEET PG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज जारी करेगी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के नतीजे, 23 से 28 जनवरी तक लें एडमिशन
NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी काउंसलिंग के फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट के नतीजे आज यानी कि 22 जनवरी, 2022 को जारी होने हैं। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी कि एमसीसी (Medical Counselling Committee, MCC) की ओर से जारी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम आज 22 जनवरी, 2022 को जारी किया जाएगा। हालांकि यह किस समय जारी होंगे, फिलहाल इस संबंध में जानकारी नहीं है लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो शाम 5 बजे तक जारी होने की उम्मीद है। वहीं उम्मीदवार, ध्यान दें कि एक बार नतीजे रिलीज होने के बाद अभ्यर्थी एआईक्यू राउंड 1 सीट अलॉटमें के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकेंगे।
NEET PG काउंसलिंग 2021 के परिणाम का इंतजार लगभग 2 लाख उम्मीदवार कर रहे हैं, जिन्होंने पीजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था। वहीं राउंड 1 का प्रोविजल परिणाम बीते दिन यानी कि कल, 21 जनवरी, 2022 को जारी किया गया था। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास विसंगतियों, यदि कोई हो तो इसके लिए विरोध दर्ज कराने के लिए आज सुबह 8 बजे तक का समय दिया गया था। अभ्यर्थियों की विसंगतियों पर विचार करने के बाद ही आज नतीजे जारी होंगे। वहीं शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट अलॉट होने पर 23 जनवरी से 28 जनवरी, 2022 तक आवंटित कॉलेज या संस्थान में रिपोर्ट करना होगा।
NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के नतीजे ऐसे कर पाएंगे चेक
नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, ‘राउंड 1 आवंटन परिणाम’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें। अब अपना लॉगिन विवरण जैसे NEET PG रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें। अब आपका काउंसलिंग परिणाम आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए आवंटन की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें