पीएम मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर स्मृति ईरानी बोलीं, सोनिया गांधी ने स्वीकारा कांग्रेस की प्रदेश सरकार है दोषी
पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। गुरूवार को सोनिया गांधी ने पीएम की सुरक्षा में दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि देर से जागी ये राजनीतिक आत्मा, जो देश का आक्रोश देख रही थी। जनता की प्रार्थना, जनता की चिंता को देखकर सोनिया गांधी का ये कथन सामने आया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कम से कम सोनिया गांधी ने इस बात को स्वीकारा की दोषी कांग्रेस की प्रदेश सरकार और प्रशासन है। कहीं ऐसा तो नहीं मोहरे को इस प्रकार का आदेश देकर परिवार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।
बता दें कि बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को पंजाब के फिरोजपुर में कई योजनाओं की शुरुआत करनी थी। इसके लिए प्रधानमंत्री बठिंडा तक पहुंच गये थे। लेकिन, उनके काफिले को एक ओवरब्रिज पर करीब 20 मिनट तक रोके रखा गया। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला सुरक्षा की कई खामियों को लेकर रैली स्थल की ओर जाने के बजाय वापस लौट गया।