23 November, 2024 (Saturday)

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस, स्मृति ईरानी ने कहा- पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस पर हमलावर है। इसे लेकर भाजपा ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पजाब सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पंजाब में कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे। जो लोग कांग्रेस पार्टी में मोदी से घृणा करते हैं वो आज प्रधानमंत्री को, उनकी सुरक्षा को कैसे भंग किया जाए, इसके लिए प्रयासरत थे।

स्मृति ईरानी ने आगे सवाल करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री की सुरक्षा का प्रबंध और रास्ते में किसी भी तरह का गतिरोध नहीं है ऐसा आश्वासन पंजाब पुलिस ने पीएम के सुरक्षा दस्ते को दिया। क्या जानबूझकर झूठ बोला गया? जिन लोगों ने पीएम की सुरक्षा को भंग किया, उन लोगों को पीएम की गाड़ी तक किसने और कैसे पहुंचाया?’

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘पंजाब में कानून-व्यवस्था इतनी खराब है कि डीजीपी का दावा है कि वह पीएमओ और पीएम सुरक्षा विवरण प्रदान करने में असमर्थ हैं। कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए। हमारे देश के इतिहास में पहले कभी किसी राज्य सरकार ने जानबूझकर प्रधानमंत्री को नुकसान पहुंचाने का परिदृश्य नहीं बनाया। हम जानते हैं कि कांग्रेस मोदी से नफरत करती है, लेकिन आज उन्होंने भारत के पीएम को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।’

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ‘राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा का नेतृत्व करने वालों ने प्रधानमंत्री को सुरक्षित करने के किसी भी आह्वान या प्रयासों का जवाब क्यों नहीं दिया? पंजाब सरकार में से किसने पीएम के रूट की जानकारी दी? वीडियो के तौर पर साक्ष्य अब सार्वजनिक रूप से उपलब्ध हैं। यह ऐसे प्रश्नों को सामने लाते हैं।’

स्मृति ईरानी ने यह भी कहा, ‘जब पीएम मोदी की सुरक्षा भंग हुई, तो कांग्रेस नेता खुशी से झूम उठे। उन्होंने उनसे पूछा कि हाऊ इज द जोश ! पीएम मोदी ने वापस जाते समय हमेशा की तरह उदारता दिखाते हुए कहा कि ‘जिंदा लौट रहा हूं!’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *