अमेरिका में कहर बरपा रहा कोरोना वायरस, रक्षा मंत्री लायड आस्टिन भी हुए COVID-19 पाजिटिव
अमेरिका में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अस्पतालों में बढ़ती मरीजों की संख्या से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। इस बीच रक्षा मंत्री लायड जे आस्टिन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आज सुबह मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। कुछ लक्षण महसूस होने पर मैंने घर पर ही टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। मेरे लक्षण हल्के हैं और मैं अपने फिजिशियन के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं।
उन्होंने कहा, जैसा कि मेरे डाक्टर ने मुझे स्पष्ट किया है, मेरे पूरी तरह से टीकाकरण और अक्टूबर की शुरुआत में मुझे जो बूस्टर डोज मिली है- उसने संक्रमण के असर को काफी कम कर दिया है और मैं इसके लिए आभारी हूं। मैं बूस्टर शाट के लिए सभी पात्र लोगों को प्रोत्साहित करता रहूंगा। यह एक तत्परता का मुद्दा बना हुआ है।
एक अलग बयान में, रक्षा सचिव ने कहा कि उन्होंने अपनी टीम और राष्ट्रपति को भी कोरोना टेस्ट की पाजिटिव रिपोर्ट के बारे में सूचित कर दिया है। उन्होंने कहा, मेरे कर्मचारियों ने उन सभी लोगों का पता लगाना और परीक्षण करना शुरू कर दिया है जिनके साथ मैं पिछले सप्ताह संपर्क में आया हूं। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि वे आखिरी बार 21 दिसंबर, 2021 को राष्ट्रपति जो बाइडन से मिले थे और उसी सुबह उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। आस्टिन के बयान में कहा गया है कि वे 30 दिसंबर, 2021 से पेंटागन में नहीं हैं, जब उन्होंने अपने स्टाफ के कुछ सदस्यों के साथ संक्षेप में मुलाकात की थी तो उस दौरान सभी सदस्यों ने मास्क पहना था और शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा था।