23 November, 2024 (Saturday)

एशेज सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए आस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने अपने एशेज अभियान के शेष तीन टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। हालांकि, कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी हो गई है। जस्टिन लैंगर की टीम एडिलेड ओवल में जीत के करीब है और टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे हो जाएगी। इस बीच बोर्ड ने सोमवार को मीडिया रिलीज के माध्यम से अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम की घोषणा की।

मेजबान टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दोनो बाक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में टीम के बायो-बबल में फिर से शामिल होंगे। स्थानीय कोविड -19 प्रोटोकाल के कारण पैट कमिंस को एडिलेड टेस्ट से बाहर होना पड़ा था, क्योंकि वे एक सदस्य के संपर्क में आ गए थे, जिसे कोरोना वायरस टेस्ट में पाजिटिव पाया गया गया था। वहीं, जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि, वे आखिरी मैचों के लिए फिट हो गए हैं।

आस्ट्रेलिया की टीम गुरुवार को मेलबर्न के लिए रवाना होगी, जहां 26 दिसंबर से सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये साल 2021 का आखिरी टेस्ट है। इसलिए ये मुकाबला बाक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। माना जा रहा था कि पूर्व कप्तान टिम पेन की वापसी हो सकती है, लेकिन एलेक्स कैरी के अच्छे प्रदर्शन के कारण चयनकर्ताओं ने टिम पेन को टीम में नहीं चुना है, जो कि इस समय क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। उनको सेक्सटिंग कांड के कारण कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा था और वे अनिश्चितकालीन ब्रेक पर चले गए थे।

आस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरोन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क और मिचेल स्वेप्सन।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *