पीआईसीयू वार्ड में किया गया उपचार का मॉकड्रिल एडी हेल्थ की निगरानी में हुआ पूर्वाभ्यास
( सिद्धार्थनगर )। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर जिला चिकित्सालय परिसर में बने कोविड-19 पीआईसीयू वार्ड में पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान मरीज की एंट्री से लेकर उसे स्ट्रेचर पर ही आक्सीजन देने के साथ सारे चेकअप, देखरेख और आकस्मिक कक्ष में भर्ती की प्रक्रिया की गई। इसके बाद मरीज की कंडीशन के सामान्य वार्ड, आईसीयू और यदि बच्चा है तो पीकू वार्ड में भर्ती करने का भी अभ्यास किया गया।
शुक्रवार को बस्ती मंडल के के अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉ. सीपी कश्यप की निगरानी में संयुक्त जिला अस्पताल के कोविड अस्पताल (पीआईसीयू) में स्टाफ के ही एक व्यक्ति को मरीज का रूप दिया गया और उपचार का मॉकड्रिल हुआ। इस दौरान मरीज को ट्राली पर लिटाने से लेकर उपचार की सभी जरूरी प्रक्रिया अपनाई गई। सभी प्रक्रिया अति शीघ्र और अल्प समय में की गई ताकि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के दौरान किसी मरीज के आने पर उसे जल्दी से जल्दी भर्ती करके इलाज शुरू किया जा सके। इससे पहले एडी ने जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में पीकू वार्ड की व्यवस्थाएं देखीं। यहां मरीज की एंट्री से लेकर उसे स्ट्रेचर पर ही ऑक्सीजन देने के साथ सारे चेकअप, आब्जरवेशन और आकस्मिक कक्ष में भर्ती की प्रक्रिया की जानकारी ली। इस मौके पर माधव प्रसाद त्रिपाठी चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सलील श्रीवास्तव, जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. नीना वर्मा समेत वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. संजय कुमार, सहायक प्रोफेसर डॉ. कनिका मिश्रा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र कुमार, चीफ फार्मासिस्ट डीसी पाठक, स्टाफ नर्स श्रीश श्रीवास्तव, संदीप उपाध्याय, मधु यादव के साथ ही पंकज पासवान, अवनीश श्रीवास्तव की उपस्थिति रही।