लखनऊ : सिंधु बॉर्डर पर किसान की हत्या के विरोध में भारतीय किसान मंच ने पदयात्रा कर सौंपा ज्ञापन
सोमवार को सरोजिनी नगर निवासी भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी रिंकू द्वारा भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत व सिंधु बॉर्डर पर किसान की हत्या के विरोध में पदयात्रा निकाली गई । भारतीय किसान मंच के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा हमारा संगठन सदैव देश व किसानों के हितों में कार्य करता है । हम किसी ऐसे नेता या आंदोलन का समर्थन नहीं करते जिससे समाज में गंदगी फैले । उन्होंने आगे कहा ऐसा करने वालों के खिलाफ सरकार को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करनी चाहिए । संगठन की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष पारूल भार्गव ने कहा हम सभी लोग सिंधु बॉर्डर पर हुई किसान की हत्या की निंदा करते हैं , इस घटना की संयुक्त किसान मोर्चा को जिम्मेदारी लेनी चाहिए । संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा सरकार को किसान आयोग व युवा आयोग का गठन करना चाहिए । साथ ही किसानों के लिए खाद की तरह डीजल पर भी सब्सिडी मिलनी चाहिए । इस पदयात्रा की अध्यक्षता कर रहे संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनरेश तिवारी के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार संगठन मंत्री मोहम्मद इमरान प्रदेश सचिव संदीप कुमार भारती, राज कुमार चौबे, जिला अध्यक्ष अनमोल प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष मनीष यादव, जिला सचिव विपिन प्रजापति, राज कुमार दुबे अजय कुमार, संदीप कुमार ,सूरज राजपूत सहित सैकड़ों की संख्या में किसानों ने आगे पदयात्रा रोके जाने पर इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसीपी आलमबाग को सौंपा ।