सहारा हॉस्पिटल के निःशुल्क चिकित्सा शिविर में पांच सौ लोगों ने लिया परामर्श, करवाई जांच
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में गोमती नगर स्थित सहारा हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न निःशुल्क चिकित्सा जांच सुविधाएं वहां के कर्मचारियों एवं चिड़ियाघर में घूमने आए लगभग पांच सौ से अधिक लोगों को प्रदान की गयी।
यह चिकित्सा शिविर सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह के दिशा निर्देशन में सहारा हॉस्पिटल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर गुलाम अब्बास जैदी द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस शिविर में निःशुल्क परामर्श सहारा हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉक्टर सुनील ने दिया।
इसके साथ ही चिकित्सा शिविर में आये लोगों को निःशुल्क लिपिड प्रोफाइल तथा रैंडम ब्लड शुगर जांच प्रदान की गयी।
सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सलाहकार अनिल विक्रम सिंह ने बताया कि हमारे मुख्य अभिभावक सहाराश्री जी का विजन है कि सभी जनमानस को निःशुल्क चिकित्सा देकर समय-समय पर लाभान्वित किया जाए, ताकि वह स्वस्थ रह सकें व स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। उल्लेखनीय है कि सहारा हॉस्पिटल समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम व निःशुल्क शिविर लगाकर सुविधाएं प्रदान करता है और यह चिकित्सा शिविर इसी सामाजिक सेवा व स्वस्थ समाज के निर्माण की ओर एक कदम है।