पुलिस भी नहीं काट पाती इस बंदे का चालान, कहीं भी घूमता है बेखौफ
जब पूरे देश में ट्रैफिक नियमों को लेकर हल्ला मचा हो. न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को फॅालो करने का सरकार भी दबाव बना रही हो. ऐसे में एक ऐसे बंदे की कहानी सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. क्योंकि वह शख्स बिना हेलमेट के पूरे प्रदेश में कहीं भी घूमता है. साथ ही पुलिस उसके ऊपर कोई भी कार्रवाई नहीं कर सकती. जैसे ही कार्रवाई करने जाती है. समस्या सुनकर हैरत में पड़ जाती है. आखिर क्या कार्रवाई करें? सोशल मीडिया पर युवक की तस्वीर वायरल हो रही है. जिसे देखकर लोग बिना हंसे नहीं रह सकते. साथ ही तस्वीर पर रिएक्शन भी मजेदार आ रहे हैं. खैर जो भी बंदे की समस्या ही कुछ ऐसी है.
12 साल से बनी समस्या
जाकिर मेमन बताते हैं कि बचपन से उनका सिर इतना बड़ा नहीं था. पहले वे भी हेलमेट पहनते थे. साथ ही मेमन आज भी हेलमेट पहनना चाहते हैं. लेकिन पिछले 12 सालों से ये समस्या आने लगी. जिसके चलते उनके साइज हेलमेट नहीं मिल पाता. हालाकि उनके आस-पास के कस्बों की पुलिस तो उन्हे पहचानने लगी है. लेकिन कहीं बाहर जाना हो तो पुलिस कार्रवाई के लिए रोकती है. पर समस्या सुनकर पुलिस को बिना कार्रवाई के ही छोड़ना पड़ता है. जाकिर मेमन की समस्या सुनकर सोशल मीडिया पर लोग काफी मजे ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा काश मेरा भी सिर इतना ही बड़ा होता. एक ने कहा मुझे भी हेलमेट लगाने में बहुत परेशानी होती है. पर क्या करुं मेरे साइज का तो हेलमेट है.