23 November, 2024 (Saturday)

क्या कर रही थी एंटी करप्शन यूनिट, भारतीय खिलाड़ियों व सहयोगी स्टाफ के पॉजिटिव होने पर उठे सवाल

इंग्लैंड दौरे पर चार अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है, जिसके चलते युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। पंत के अलावा थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद जिरानी भी पाजिटिव पाए गए हैं। साथ ही गेंदबाजी कोच भरत अरुण, सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और स्टैंडबाई ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को आठ दिन के लिए क्वारंटाइन में भेज दिया गया है, क्योंकि ये तीनों दयानंद के संपर्क में आए थे।

भारतीय टीम से जुड़े सूत्र के मुताबिक, पंत ने हल्के बुखार के बाद परीक्षण कराया था, जिसमें वह पाजिटिव पाए गए। पंत साउथ हाल ट्रैवल्स कंपनी के मालिक कुलजिंदर बहिया की हास्पिटैलिटी का इस्तेमाल कर रहे थे और उनके ही घर में रह रहे थे। इस दौरान काफी लोगों से उनका मिलना-जुलना हुआ। वह उनके बेटे के साथ 29 जून को इंग्लैंड और जर्मनी के बीच हुए यूरो कप का मैच देखने भी गए थे। पंत फिलहाल बहिया के घर पर ही आठ दिन के लिए क्वारंटाइन हैं। उनका कुछ दिनों बाद फिर से परीक्षण होगा, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह भारतीय टीम के साथ कब जुड़ेंगे। दूसरी ओर दयानंद, अरुण, साहा और ईश्वरन लंदन में ही क्वारंटाइन में हैं।

बीसीसीआइ के एक पदाधिकारी ने एंटी करप्शन यूनिट के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि सभी को एक महीने की छूट दी गई थी। अधिकतर खिलाड़ी होटल में रुके थे। पंत एक बिजनेसमैन की हास्पिटैलिटी में रुके थे। एक बिजनेसमैन के यहां रुकना और उसके बाद जब दौरा शुरू होना है तो उस पर एंटी करप्शन यूनिट को भी ध्यान देना चाहिए था। आखिर बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट क्या कर रही थी? मालूम हो कि कुलजिंदर बहिया पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के दोस्त रहे हैं और धौनी ने ही पंत को उनसे मिलवाया था। टीम इंडिया के कई खिलाड़ी उनके दोस्त हैं।

पंत के पाजिटिव होने और साहा के क्वारंटाइन होने से अब यह स्पष्ट हो गया है कि ये दोनों 20 जुलाई से डरहम में होने वाले संयुक्त काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे। ऐसे में केएल राहुल के इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका निभाने की उम्मीद है। इस अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम पंत, दयानंद, साहा, अरुण, ईश्वरन और चोटिल शुभमन गिल को छोड़कर गुरुवार को डरहम रवाना हो गई। गिल को इस महीने की शुरुआत में पैर में चोट लगी थी और यह युवा बल्लेबाज टीम के बायो-बबल (कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए सुरक्षित माहौल) से बाहर आ चुका है।

इससे पहले बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने भी इंग्लैंड में मौजूद भारतीय दल को हाल में ईमेल भेजकर वहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति चेताया था। शाह ने भारतीय दल से भीड़ वाले इलाकों में, खासकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप और यूरो कप में जाने से बचने को कहा था। समझा जा रहा है कि पंत वायरस के डेल्टा प्रकार से संक्रमित हैं, जिसके कारण इंग्लैंड में संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *