23 November, 2024 (Saturday)

क्वाड देशों के बीच हुई बैठक को लेकर राष्ट्रपति बाइडन की प्रतिक्रिया आइ सामने, कही ये बात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने क्वाड देशों के प्रमुखों की पहली वर्चुअल बैठक को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही और सभी देश सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। अब तक क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक होती रही है, लेकिन 12 मार्च को पहली बार इन देशों के प्रमुख मिले। इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा शामिल हुए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने रविवार को क्वाड शिखर सम्मेलन के बारे में बोलते हुए कहा कि भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेताओं के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। उन्होंने कहा, ‘हम एक सकारात्मक माहौल में मिले और विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।’ बता दें कि इस बैठक में दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में नौवहन की आजादी, उत्तरी कोरिया से जुड़े परमाणु मुद्दे, म्यांमार में तख्तापलट और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।

बता दें कि अपने गृह राज्य डेलावेयर से वापस व्हाइट हाउस लौटे जो बाइडन से पत्रकारों ने क्वाड शिखर सम्मेलन के बारे में सवाल पूछा था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं बस यही कहना चाहूंगा कि बैठक बेहद अच्छी रही और हर कोई एक नई ऊर्जा के साथ उसमें शामिल हुआ। हमने कई मुद्दों पर बात की और सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। वैसे, इस बैठक में चीन को लेकर ज्यादा बातचीत नहीं हुई, लेकिन बीजिंग की बढ़ती चुनौतियों को सभी ने स्वीकार किया। क्वाड देशों के प्रमुख इसी साल एक बार फिर मिलने पर सहमत हुए हैं और इस बार यह बैठक ऑफलाइन यानी आमने-सामने होगी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *