युवा समाज के लिए आदर्श हैं सुभाष चंद्र बोसःसुरजीत
(सिद्धार्थनगर)। जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में महान स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर विविध कार्यक्रम किए गए।
विद्यालय के छात्रों द्वारा सनई चैराहा स्थित नेताजी की प्रतिमा की साफ-सफाई कर, फूल मालाओं से सजा कर व उन्हें याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुरजीत ने कहा कि नेता जी की जीवनी और कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। उनका जीवन युवा समाज के तन मन को राष्ट्रवादी भावना से भर देता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि उनके अदम्य साहस और बलिदान के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेता जी की देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बस्ती विभाग के विभाग कार्यवाह नागेंद्र, नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, सह जिला कार्यवाह राम नारायण व भैया बहनों समेत विद्यालय के आचार्य बंधुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।