WhatsApp को नए साल में मिलेंगे ये कमाल के फीचर, बदल जाएगा चैटिंग और वीडियो कॉलिंग अंदाज
6 Upcoming WhatsApp features 2021 : इस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp को नए साल 2021 में कुछ कमाल के नए फीचर मिलने जा रहे हैं। जिससे WhatsApp यूजर को फोटो और वीडियो शेयरिंग में आसानी हो जाएगी। साथ ही चैटिंग और वीडियो कॉलिंग का अंदाज पूरी तरह बदल जाएगा। बता दें कि WhatsApp के नए फीचर iOS के साथ ही एंड्राइड यूजर के लिए होंगे। वही कुछ फीचर्स को खासतौर पर iOS यूजर के लिए लॉन्च किया जाएगा। इन नए फीचर्स से यूजर को चैटिंग और वीडियो कॉलिंग करने में आसानी होगी। साथ ही फोटो और वीडियो शेयर करने में सुविधा हो जाएगी।
WhatsApp Web वीडियो कॉलिंग फीचर
WhatsApp के डेस्कटॉप मोड के लिए नया ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर मिलेगा। WhatsApp को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp Web यूजर को नए साल में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के फीचर मिलेगा, जिससे यूजर बड़ी लैपटॉप की बड़ी स्क्रीन पर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक यूजर को पहले की तरह ही डेस्कटॉप मोड से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करने से के लिए फोन को WhatsApp Web मोड से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद ही कंप्यूटर के रूट से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी।
वीडियो म्यूट फीचर
WhatsApp की तरफ से एक नए फीचर पर काम किया जा रहा है, जो यूजर को दोस्तो के साथ वीडियो को शेयर करने और स्टेट्स पोस्ट करने से पहले वीडियो म्यूट करने की सुविधा देता है। कंपनी एक म्यूट वीडियो फीचर को विकसित कर रही है, जिसे बीटा अपडेट में देखा गया है। WhatsApp फीचर ट्रैकर की तरफ से इस मामले मे एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इसमें वीडियो को म्यूट करने के साथ वीडियो को ट्रिम करने का ऑप्शन देखा जा सकता है।
WhatsApp Web के लिए नया ऐप
सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि WhatsApp की तरफ से डेस्कटॉप के लिए अलग से एक एप्लीकेशन पेश किया जा सकता है। इसके बाद यूजर को डेस्कटॉप पर WhatsApp चलाने के लिए फोन से पेयर नही करना होगा।
WhatsApp इन ऐप फीचर
पॉप्युलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द एक नया फीचर पेश करने जा रही है, जो यूजर को सीधे WhatsApp के इन ऐप बदलाव और अपडेट की जानकारी उपलब्ध कराएगा। इन बदलाव और अपडेट को नोटिफिकेशन के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। इससे यूजर नए अपडेट को समय पर अपडेट कर पाएंगे। इस नए फीचर को इन-ऐप के नाम से जाना जाएगा, जिसके जरिए WhatsApp महत्वपूर्ण सूचनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
WhatsApp वीडियो कॉल बटन
Whatsapp वीडियो कॉलिंग को बेहतर बनाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर एक अलग से बटन जोड़ने वाला है। इस बटन के जरिए यूजर्स आसानी से ग्रुप में वीडियो कॉल कर सकेंगे। साथ ही अगर ग्रुप कॉल मिस कर दी है, जो यूजर दोबारा से ग्रुप कॉल कनेक्ट कर पाएंगे।
फोटो शेयरिंग फीचर
WhatsApp की तरफ से iPhone यूजर के लिए कई सारे फोटो को एक साथ भेजने के लिए नया फीचर लॉन्च किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से यूजर एक साथ कई फोटो और वीडियो को सेलेक्ट करके एक्सपोर्ट कर पाएंगे। फिर उन्हें आसानी से चैटिंग बार में कॉपी और पेस्ट कर पाएंगे।