प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी की पूजा करते है शंभु निषाद
वाराणसी: यूपी के वाराणसी में गंगा पुत्र कहे जाने वाले नाविक की अनोखी भक्ति सामने आई है. वाराणसी के शंभु निषाद ने अपने घर के आंगन में मोदी- योगी का मंदिर बनाया है. इस मंदिर में हर रोज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पूजा करते हैं. बीते एक साल से लगातार वह ऐसा करते आ रहे हैं.
सुबह स्नान के बाद शंभु का पूरा परिवार पहले मां गंगा को प्रणाम करता है और उनकी पूजा आराधना के बाद पीएम मोदी को भगवान मान उन्हें फल अर्पित करने के साथ पूरे विधि विधान से उनकी आरती उतारते हैं. इस दौरान घंटे- घड़ियाल और नमो नमो की गूंज उनके घर से सुनाई देती है.
पर्यटन बढ़ने से रोजगार में बढ़ावा
शंभु निषाद ने बताया कि पीएम मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया है, जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिला और नाविकों की रोजी रोजी चलने की जगह दौड़ रही है. इसके अलावा भी उन्होंने हमारे समाज के लिए बहुत कुछ किया है. इसलिए हम उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं और हर रोज उनकी पूजा करते हैं.
कोरोना में मिला सहारा
आगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा कोरोना काल में जब पर्यटन उद्योग ठप्प था. उस समय पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के आदेश पर नाविकों को मुफ्त राशन मिला, जिससे हजारों नाविक संकट की घड़ी में अपने परिवार का पालन पोषण कर पाएं.