08 April, 2025 (Tuesday)

राखी सावंत ने आदिल के इस राज का किया खुलासा, एक्ट्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कुछ समय बिग बॉस फेम राखी सावंत अपने पति आदिल खान के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। जिस पर आदिल खान और राखी सावंत के बीच बहुत ड्रामे हुए थे और अभी भी ड्रामे हो रहे हैं। हालत कभी संभल जाते हैं कभी बिगड़ जाते हैं, लेकिन बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन चर्चा में बनी हुई हैं। बता दें की हाल ही में राखी सावंत की मां जया सावंत इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है। पैपराजी के सामने कई बार राखी सावंत अपनी शादी का दुखड़ा रोते दिखी हैं, तो कई बार शादी के लिए खुशियां जाहिर की हैं।

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत हमेशा किसी न किसी बात पर सुर्खियां बटोरती नजर आती रहती हैं। राखी अपने बेबाक अंदाज के लिए लाइमलाइट में रहती है। राखी सावंत एक बार पिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में आ गई हैं, इस बार राखी ने पति आदिल खान की गर्लफ्रेंड के नाम का किया खुलासा है।

राखी ने मीडिया के सामने अपने पति आदिल की इज्जत की बैंड बजा कर रखी हुई है। आदिल ने भी राखी के सारे आरोपों का जवाब दिया, लेकिन इसका राखी पर कोई खास असर नहीं पड़ा। एक बार फिर राखी ने अपने पति आदिल की गर्लफ्रेंड के बारे में खुलासा किया है। राखी आए दिन मीडिया और पैपराजी के सामने अपने पति को लेकर आपत्तिजनक बयान देती रहती हैं।

 

 

राखी ने इसके पहले मीडिया के सामने आदिल की गर्लफ्रेंड का नाम नहीं लिया था, लेकिन अब राखी ने आदिल की गर्लफ्रेंड कि सारी पोल खोल दी है। राखी ने कहा, ‘उस लड़की का नाम तनु है। उसे शर्म आनी चाहिए। आदिल इसी लड़की के साथ काफी समय से रह रहा है। पहले आदिल ने मुझसे माफी मंगवाई जबरदस्ती यह कहकर कि वह वापस आ जाएंगे, लेकिन वह नहीं आए। उस लड़की को शर्म आनी चाहिए कि किसी के पति को चुरा रही है। मेरा ही सिक्का खोटा है। मैं कुछ नहीं कह सकती। मेरा हसबैंड बचाकर कितने दिन रखोगी। शैम ऑन यू तनु।’

अब ये नहीं पता की और कितनी बातें है जो पता चलना बाकी है, राखी सावंत और आदिल खान की अनबन होने के बाद दोनों के एक दूसरे पर पलटवार किस मोड़ तक जाएगा कोई आइडिया नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *