30 November, 2024 (Saturday)

मुख्य सेविकाओं को कोविड और नियमित टीकाकरण व पोषण के ऊपर अभिमुखिकरण किया गया

( सिद्धार्थनगर ) विकास भवन सभागार मे Unicef द्वारा CDPO एवं मुख्य सेविकाओ को Covid और नियमित टीकाकरन व पोषण के ऊपर अभिमुखिकरण किया गया जिसमे डीएमसी  Unicef अमित शर्मा द्वारा  बताया गया की Covid की बीमारी से बचाव के लिए  vaccination बहुत जरूरी है उन्होंने बताया की यदि बच्चो का नियमित टीकाकरण पूर्ण करा लिया जाये तो उनकी रोग प्रतिरोधक ताकत को बढ़ाने मे मदद मिलती है जिसे बच्चे 12 जानलेवा बीमारियों के अलावा Covid जैसी बीमारी से लड़ने मे भी मदद मिलती है क्योकिं Covid की बीमारी कम प्रतिरोध समता वाले लोगो को अधिक होने की सम्भावना होती है, उन्होंने बताया की Covid का टीका गर्भवती और धात्री दोनों के लिये पूरी तरह से सुरक्षित है,HRP और SAM MAM बच्चो की देखभाल के विषय मे भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस अवसर पर DPO श्रीमती शुभांगी कुलकर्णी, CDPO भानुप्राप् सिंह,गौरी शंकर यादव,निर्भय सिंह, ओम प्रकाश, संजय सिंह, रविंद्र सिंह, मुख्य सेविका, सरिता श्रीवास्तव, किरण देवी,राज वती देवी, वर्ड विजन के राजेश  खुशबु आदि लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *