पिछले 24 घंटों में संक्रमित हुए 14,313 लोग, 549 की हुई मौत, केरल सबसे अधिक प्रभावित
चीन से 2019 दिसंबर से शुरू हुए कोरोना वायरस को अब दो साल होने वाले हैं और दुनिया के कई हिस्सों में इसका खतरनाक प्रभाव देखने को मिल रहा है। हाल के समय में कोरोना वायरस के कारण भारत में भी मौतों में इजाफा देखा जा रहा है। वहीं, केरल एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां संक्रमण के मामलों ने चिंता बढ़ा रखी है। भारत में शनिवार को कोरोना के मामले 14 हजार के लगभग ही दर्ज हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 14,313 ताजा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में सीओवीआईडी -19 के कुल केस 3 करोड़ 42 लाख 60 हजार 470 तक पहुंच गए हैं। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या अब 1 लाख 61 हजार 555 हो गई है।
देख जाए तो पिछले दिनों के मुकाबले मौतों में थोड़ी राहत है, लेकिन यह आंकड़ा ज्यादा छोटा नहीं है। आज जारी हुए अपडेट में बताया गया कि बीते दिन देश में 549 मौतें हुई हैं, जो कि शुक्रवार को यह आंकड़ा 800 से भी ऊपर था। इसके साथ ही भारत में अब तक कुल 4 लाख 57 हजार 740 मौतें कोरोना से हो चुकी है। लगातार 27 दिनों से नए कोरोना वायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 30,000 से कम रही है और लगातार 116 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन 13,543 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसी के साथ अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 36 लाख 41 हजार 175 हो गई है। इसके अलावा देश में अब तक 105 करोड़ 43 लाख वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।
एक मात्र केरल राज्य ऐसा है, जहां देश में सामने आ रहे कुल मामलों के आधे से अधिक केस रिपोर्ट हो रहे हैं। जहां एक दिन में देश में 14 हजार मामले सामने आए तो उसमें से केरल के ही 7722 मामले थे। केरल में पिछले दिन मौतों का आंकड़ा 86 रहा।