23 November, 2024 (Saturday)

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में 195 रन पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, बुमराह ने चटकाए 4 विकेट

Ind vs Aus 2nd Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर ढेर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एमसीजी में कंगारू बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और टीम को 200 रन से पहले समेट दिया। अब सारी जिम्मेदारी भारतीय टीम के बल्लेबाजों की है।

दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन शनिवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई। मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन कंगारू बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा टिक नहीं सके। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 48 रन मार्नस लाबुशाने ने बनाए। 132 गेंदों में उन्होंने 4 चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली।

मार्नस लाबुशाने के अलावा ट्रेविस हेड ने 92 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने भी 30 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। उधर, भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने जो बर्न्स, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और नाथन लयोन को आउट किया। तीन सफलताएं आर अश्विन को मिलीं। अश्विन ने मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ और कप्तान टिम पेन को फंसाया।

वहीं, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दो विकेट चटकाए, जबकि आखिरी विकेट रवींद्र जडेजा को मिला। सिराज ने मार्नस लाबुशाने और कैमरोन ग्रीन को आउट किया, जबकि जडेजा ने पैट कमिंस को आउट किया। इस तरह भारत को पहली पारी में बल्लेबाजी करने के लिए लंबा समय मिला है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक भारत ने पहला विकेट खो दिया है। मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले आउट हुए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *