एम्पॉवर स्किल फाउंडेशन की दीपावली वृद्धाश्रम के हमारे दादा-दादी जी लोगों के साथ ।



“एम्पॉवर स्किल फाउंडेशन” ने सरोजिनीनगर वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को शॉल,कपड़े,फल,दीये तथा और कई सामग्रियां दे कर दीपावली मनाई। इस अवसर कर संस्था की अध्यक्ष वर्षा श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य प्रमोद,ऋषिका,प्राची और मल्लिका मौजूद रहे। संस्था के बहुत से सदस्यों का योगदान रहा जिसमें एकांश,नशराह,विकास,करमजीत,निदा जी,रिमी ,विकास,आकांक्षा एवं मल्लिका शामिल थे। इन सभी लोगों का वषाँ श्रीवास्तव अध्यक्ष, एम्पॉवर संस्था ने तहे दिल से धन्यवाद अपिँत किया। साथ ही एम्पॉवर स्किल फाउंडेशन जल्द ही मलिन बस्ती के अभाव ग्रस्त बच्चों के साथ भी दीपावली बनाएगी।