05 April, 2025 (Saturday)

शादी के कुछ दिन बाद ऐसा क्या हुआ जो बहू ने ले ली सास की जान, जानें कैसे पड़ोसियों ने गिरफ्तार कराया

अहमदाबाद के गोता इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता ने मंगलवार रात लोहे के सरिए से सास को मार डाला। हत्या के बाद बहू ने शव जलाने की भी कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता से पुलिस की गिरफ्त में आ गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कमरे का पूरा फर्श और दीवारें खून से सनी हुई थीं।

शहर के गोता इलाके में स्थित रॉयल होम्स में रहने वाली रेखा अग्रवाल के बेटे दीपक की शादी इसी साल निकिता उर्फ न्यारा के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही रेखा और निकिता के बीच अनबन होने लगी थी। अब इनके बीच का झगड़ा रोजाना की बात हो चली थी। ऐसा ही मंगलवार रात को भी हुआ और गुस्से में निकिता ने रेखा के सिर पर लोहे के सरिए के कई वार कर उनकी जान ले ली।

मंगलवार रात दीपक घर पर नहीं था। इसी दौरान रात के करीब 11 बजे सास-बहू के बीच विवाद हुआ, जिसका अंजाम हत्या तक जा पहुंचा। हत्या के बाद काफी डर चुकी निकिता ने लाश जलाने की भी कोशिश की, लेकिन हलचल भांप चुके पड़ोसियों की सतर्कता से निकिता इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गई। निकिता ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *